देहरादून
शनिवार को शिव शक्ति महिला मंडल की ओर से पटेल नगर स्थित होटल में तीज कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान महिलाओं ने खूब सज-धज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । लकी ड्रा, तंबोला, रैंप वॉक, डांस प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।सुनीता आचारी (40 से ऊपर की श्रेणी) और नेहा अग्रवाल (40 से कम की श्रेणी) में तीज क्वीन बनी।