उत्तराखंडसामाजिक

कूड़ा बीनने में लिप्त बच्चो के पुनर्वास हेतु चलाया गया रेस्क्यू अभियान

देहरादून 

मंगलवार को ज़िला अधिकारी देहरादून ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून व मुख्य विकास अधिकारी देहरादून के निर्देशों के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी व अन्य विभागों के सहयोग से भिक्षावृत्ति/बाल श्रम/कूड़ा बीनने में लिप्त बच्चो के पुनर्वास हेतु रेस्क्यू अभियान आईएसबीटी,शिमला बायपास देहरादून में चलाया गया। रेस्क्यू अभियान में भिक्षावृत्ति/बाल श्रम/कूड़ा बीनने मे लिप्त कुल 1 महिला , 5 बालक व 3 बालिकाओं को रेस्क्यू किया गया। जिनका संबंधित थाने में जीडी दर्ज/मुकदमा दर्ज व मेडिकल कराया गया। उसके उपरांत बाल कल्याण समिति के समुख प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के आदेश से रेस्क्यू किए गए बच्चो को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल गृह देहरादून में प्रवेश दिया गया । रेस्क्यू अभियान में जिला प्रोबेशन कार्यालय से संपूर्णा भट्ट , रश्मि बिष्ट, अखिलेश,प्रवीण चौहान, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से देवेंद्र, चौकी आईएसबीटी से कांस्टेबल कविता, मैक संस्था से जहांगीर आलम, बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल, सेरफिना ट्रस्ट से किशोर, समर्पण सोसाइटी से ज्योति, चाइल्ड लाइन से अंकित, आशरा ट्रस्ट से अजय प्रसाद, प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button