
देहरादून
पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी वैदिक ब्राह्मण सभा के द्वारा स्थापित परशुराम चतुर्वेद विद्यालय के प्रधानाचार्य आचार्य भरत राम तिवारी , आचार्य भगवती प्रसाद , उदय भान शर्मा , आचार्य अमन तिवारी , संयोगिता शर्मा , दीक्षा नौटियाल एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आचार्य पवन कुमार शर्मा को सभा के विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया। सभी वक्ताओं ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और शिक्षक दिवस के अधिष्ठाता डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए सराहना की।
