स्पोर्ट्स
पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया कर सकती है एक तीर से दो शिकार
एशिया कप 2023
एशिया कप 2023 में भले दस सितंबर को बारिश की आशंका जताई जा रही हो, लेकिन भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर रोमांच अपने चरम पर है। सुपर 4 में इन दोनों टीमों की भिड़ंत तय हो गई और कोलंबो में ये महामुकाबला खेला जाना है। इस बीच पाकिस्तान बांग्लादेश को पहला मैच हराकर दो अंक हासिल कर चुका है, यानी अब टीम इंडिया को मैच जीतना जरूरी है। इस बीच ऐसे कुछ समीकरण बन रहे हैं, जिससे पता चलता है कि भारतीय टीम अगर ये मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो एक तीर से दो शिकार हो जाएंगे।