उत्तराखंडमनोरंजनवीडियो

फ़िल्म अभिनेताओं को भा रही उत्तराखंड की वादियां

 

अक्षय कुमार के बाद भोजपुरी एक्टर भी कर रहे उत्तराखंड का रुख

उत्तराखंड की हसीन वादियों से हर कोई वाकिफ है, ओर देश विदेश के सैलानियों के साथ ही फिल्मी जगत की हस्तियां भी उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का लगातार रुख कर रहे हैं। हाल हिमे अक्षय कुमार ने भी मसूरी में फ़िल्म के दृश्य शूट किए। और अब भोजपुरी कलाकार तनुश्री चटर्जी ओर सतेंद्र कुमार राजपूत भी उत्तराखंड की वादियों में फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
आज डोईवाला के भोगपुर में एक भोजपुरी फिल्म ‘गंगा किनारे परदेशी’ की शूटिंग की गयी। जिसमें भोजपुरी अभिनेता सतेंद्र सिंह राजपूत और फ़िल्म अभिनेत्री तन्नू श्री चटर्जी ने फ़िल्म के दृश्य शूट किये। अभिनेता सतेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि उत्तराखंड एक टूरिस्ट प्रदेश है, जहां नदिया, झरने, पहाड़ बेहद खूबसूरत हैं। ओर यहां आकर जो सकून मिलता है, वह बेहद ही जिंदगी के अहम पलों में से एक होता है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में सहबाज खान, उमेश, अलीशा अली खां जैसे अभिनेता भी हैं, जो कि फ़िल्म में अपने अपने किरदार में नजर आएंगे।

अभिनेत्री तन्नू श्री चटर्जी ने कहा कि वह इससे पहले भी उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग कर चुकी है। उन्होंने उत्तराखंड की जमकर तारीफ करते हुवे कहा कि हमारे देश में उत्तराखंड जैसी कोई जगह ही नहीं है। यहां सुकून, शांति ओर बेहद खूबसूरत वादियां हैं, जो कि जन्नत जैसा अहसास कराती हैं। और यही वजह है कि फिल्मी जगत उत्तराखंड की वादियों में फिल्मी कलाकार रुख करना पसंद करते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button