उत्तराखंडसामाजिक

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रिखोली की हीरक जयंती के अवसर पर 80 वर्ष पूर्व छात्र हुए सम्मानित

देहरादून

राजकीय प्राथमिक विद्यालय रखोली विकासखंड सहसपुर देहरादून की ओर से 1948 में खुला विद्यालय का 75वां स्थापना वर्ष हीरक जयंती के रूप में मनाया गया। जिसमें 70 से 80 वर्ष के पूर्व छात्रों को भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम वासियों विद्यालय द्वारा सामूहिक भोज कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयोजन स्थल पर विद्यालय की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें 1948 की प्रवेश पंजिका छात्रों द्वारा ब्लॉक एवं जनपद व प्रदेश स्तर पर प्रतिभागिता के प्रमाण पत्र पुरस्कार आदि भी सम्मिलित किए गए। सोमवार 2 अक्टूबर को सहसपुर विकासखंड के अंतर्गत राष्ट्रीय प्राथमिक विद्यालय में हुए डायमंड जुबली के तहत आयोजित कार्यक्रमों का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दीपक पुंडीर जी ने कियाl इस दौरान विद्यालय से उत्तीर्ण वृद्धि जनों ने अपने अनुभव बताएl इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेखा कठैत, सहायक अध्यापिका श्रीमती ज्योति रतूड़ी जोशी ने ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया कि उनके सहयोग से ही यह जयंती मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और उनके सहयोग से ही इस नई पहल की शुरुआत हुई है। कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नवीन चंद्र मिश्रा राजकीय जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव पांथरी विद्यालय के पूर्व अध्यापक रजनीश शहनाज पूर्व ग्राम प्रधान नारायण सिंह दिगंबर सिंह  उषा शिखा गांव की सक्रिय कार्यकर्ता अजय पुंडीर संजय पुंडीर महेंद्र सिंह सुनीता देवी एवं ग्राम प्रधान सोबन सिंह आदि उपस्थित रहे। छात्रों के आत्मविश्वास एवं कार्यक्रम की भव्यता से प्रभावित होकर पार्षद सुशांत बोहरा ने विद्यालय को 21000 रुपए तथा धीरज पुंडीर ने ₹1100 प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलम बिष्ट द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button