
डोईवाला।
कोरोना के मामले भले ही काम हो गए हो, लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना से बचाव के किए सरकार द्वारा आमजन को कई कार्यक्रमों के द्वारा जागरूक किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज डोईवाला में भी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सांस्कृतिक नाटकीय कार्यक्रम से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे आमजन को कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया। ओर यह अभियान उत्तराखंड के डोईवाला ब्लॉक के दर्जनों गांव में चलाया जा रहा है।
जौनपुर लोककला मंच की संचालिका सुनीता पंवार ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यह अभियान गांव- गांव में कोविड-19 से बचाव के लिए चलाया जा रहा है। जो कि विभिन्न क्षेत्रों में उनकी टीम द्वारा नाटकीय व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से चलाया जा रहा है। किउंकि कोरोना अभी जड़ से खत्म नही हुवा है। और ग्रामीण इलाकों के लोग भी पूरी तरह सुरक्षित रह सकें, व सरकार की गाइडलाइंस का पालन कर सकें, इसी उद्देश्य को लेकर इस अभियान की शुरुआत की गयी है।
सहायक खंड विकास अधिकारी जे एस रावत ने बताया कि कोरोना से बचाव के संबंध में जगह-जगह यह टीम लोगों को जागरूक करेगी। ओर यह कार्यक्रम उत्तराखंड की सांस्कृतिक टीम द्वारा नाटकीय ढंग से चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज यह टीम डोईवाला ब्लॉक के दर्जनों गांव में जाकर ग्रामीण जनता को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करेगी। इससे निश्चित तौर पर गांव के लोग कोरोना के प्रति जागरूक होंगे। और इससे वह अपने आपको व देश को सुरक्षित रखने में सहयोग कर सकेंगे।