उत्तराखंड
धूम धाम से मनाया गया करवाचौथ का त्योहार
देहरादून
करवा चौथ के उपलक्ष में डिफेंस कॉलोनी के राधा कृष्ण मंदिर में भव्य समारोह सम्मान किया गया। रजनी उनियाल की अध्यक्षता में कॉलोनी की कई महिलाएं इसमें शामिल हुई जैसे रेखा ,चंद्रकला, हेमलता, रुचि, रेखा, सीमा, श्रुति । कथा पंडित चंद्रशेखर बीमारी द्वारा पढ़ी गई तथा इसके उपरांत महिलाओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।