उत्तराखंडशिक्षासामाजिक

राज्य स्तरीय संगीत कला सम्मान समारोह का आयोजन

देहरादून

विद्यालयी शिक्षा में संगीत शिक्षा को विशेष महत्व प्रदान करने एवं संगीत शिक्षा द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा का चहुमुखी विकास हो, साथ ही राज्य स्तर पर संगीत के क्षेत्र में अपना विशिष्ट योगदान दे रहे शिक्षकों को एक पटल प्रदान करने हेतु एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को राज्य स्तर पर प्रतियोगिता के माध्यम से सम्मानित किये जाने हेतु दिनांक 06 एवं 07 नवम्बर, 2023 को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन आई.आर.टी. टी. ऑडिटोरियम, देहरादून में किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विद्यालयी शिक्षा मंत्री ना. डॉ. धन सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ. माधुरी बर्त्वाल की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। मंत्री द्वारा ऑनलाइन माध्यम से समस्त शिक्षकों, बच्चों एवं आयेजकों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु शुभकामनायें प्रदान की, कार्यक्र में विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ. माधुरी बर्त्वाल जी द्वारा अपने सम्बोधन में संगीत की महराइयों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को तत्मय होकर बिना डर के प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित एवं अभिप्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड, बन्दन्ना गब्र्याल द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी बच्चों शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया। अपर निदेशक, एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड, अजय कुमार नौडियाल द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को दो दिनों तक सफलता पूर्वक सम्पादित करने हेतु आयोजकों को मार्गदर्शन दिया गया।

संगीत सम्मान समारोह में जनपद स्तर से चयनित 90 शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा गायन, वादन, नृत्य विधा में अपना हुनर प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिताएँ दिनांक 06 नवम्बर, 2023 को बच्चों हेतु तथा दिनांक 07 नवम्बर, 2023 को शिक्षकों हेतु आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक चयनित बच्चे एवं शिक्षक प्रतिभाग कर रहे है।

कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने में संयुक्त निदेशक, आशारानी पैन्यूली द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान किया जा रहा है। कार्यक्रम की आयोजन समन्वयक डॉ. उपा कटियार द्वारा कार्यक्रम का सम्पूर्ण विवरण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एस.सी.ई.आर.टी. उत्तराखण्ड के संयुक्त निदेशक, कंचन देवराडी सहायक निदेशक डॉ. के. एन. बिजल्वाण एवं समस्त शिक्षक प्रशिक्षक तथा कार्मिक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button