उत्तराखंडशिक्षा

राष्ट्रीय फलक पर भी चमकेगा राइका जगतेश्वर का सितारा

उत्तराखंड

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित “खादी महोत्सव” के कनिष्ठ वर्ग में राइका जगतेश्वर की कुमारी मनीषा नेगी ने भाषण प्रतियोगिता में राज्य स्तर प्रथम स्थान प्राप्त किया है ! कुमारी मनीषा नेगी अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खादी महोत्सव में कनिष्ठ वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी !!*

*विद्यालय की छात्रा मनीषा नेगी की इस उपलब्धि पर मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीमान डी०सी०गौड़ खण्ड शिक्षा अधिकारी पाबो श्रीमान अमित चौहान जनपदीय समन्वयक सोनाली विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र सिंह नेगी रजनीश सेमवाल दिवाकर पोखरियाल फौजिया बानो श्रीमती रजनी नेगी मालती रावत अशोक खण्डूरी सुनील पंत हर्षवर्धन भट्ट शमशुद्दीन मलिक शशि पंत शशि बिष्ट साजिद अली सत्यपाल बिष्ट विजय चौहान संतोष सजवाण पंकज रावत शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष अमर सिंह सदस्य राजेन्द्र रौथाण आशा देवी गुड्डी देवी मनोहर रौथाण क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों आदि ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुमारी मनीषा नेगी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी !*

*मार्गदर्शक शिक्षिका फौजिया बानो एवं संतोष सजवाण का भी अभिनन्दन एवं आभार !!

*राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग हेतु मनीषा नेगी को मंगलमय शुभकामनाएं*

*2- उधर दिनांक 04 नवम्बर को श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कालेज पदमपुर कोटद्वार गढ़वाल में आयोजित डा० एपीजे अब्दुल कलाम जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव -2023 में राइका जगतेश्वर के आशीष नेगी ने जूनियर वर्ग में संचार एवं परिवहन (COMMUNICATION & TRANSPORT) उप-विषय में जनपद पौड़ी गढ़वाल में तृतीय स्थान प्राप्त किया है ! आशीष नेगी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं एवं मार्गदर्शक शिक्षक श्री सत्यपाल सिंह बिष्ट जी का भी आभार एवं अभिनन्दन*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button