स्पोर्ट्स
विश्वकप फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए मुस्लिम महिलाओं ने मांगी दुआ
वाराणसी
भारतीय क्रिकेट टीम वनडे क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में पहुंच गई है। वहीं आज भारतीय टीम का मुकाबला फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के साथ होना है। ऐसे में देशभर के क्रिकेट फैन भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं।ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देखने को मिला।जब भारत की जीत के लिए मुस्लिम महिलाओं ने दुआ मांगी
मुस्लिम महिलाओं ने भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व करते हुए कहा कि दुआओं के साथ हमारी टीम ने अभी तक के सभी मैचों को जैसे जीता है उसी तरह फाइनल मैच जीतने के साथ विश्व कप भी जीतेगा। मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि भारत के विश्व कप क्रिकेट ट्रॉफी जीतने पर वह सड़कों पर उतर कर जश्न मनाएंगी।