उत्तरकाशी
उत्तरकाशी सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूर सकुशल बाहर निकाल लिए गए हैं। बाहर आते ही मजदूरों के चेहरे खिल उठे।उनके घरवालों ने भी राहत की सांस ली।17 दिन से ये मजदूर सुरंग के अंदर जिंदगी की जंग लड़ रह थे।आखिरकार बीती शाम रेस्क्यू टीम उन्हें बाहर निकालने में कामयाबी रही। बाहर आने के बाद मजदूरों ने अपनी-अपनी आपबीती बयां की।उन्होंने बताया कि सुरंग के अंदर इतने दिन कैसे काटे।
सुरंग में फंसे झारखंड के मजदूर चमरा ओरांव ने बाहर आने के बाद न्यूज एजेंसी को बताया कि इन 17 दिनों में उन्होंने फोन पर लूडो खेलकर समय बिताया क्योंकि, नेटवर्क नहीं होने के कारण हम किसी को कॉल नहीं कर सकते थे।सुरंग में आने वाले पहाड़ी पानी से स्नान किया। बोतल में भरके खिचड़ी आती थी उसको खाकर अपना पेट भरते थे। शुरुआत में मुरमुरे आदि खाकर भूख मिटाई। सुरंग के अंदर काफी स्पेस था। शौच के लिए एक स्थान निर्धारित कर रखा था।