स्पोर्ट्स

आखिरी ओवर में अर्शदीप का कमाल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 4-1 से जीती सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पांचवां टी20 मुकाबला भारत ने 6 रनों से जीता

स्पोर्ट्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पांचवां टी20 मुकाबला भारत ने 6 रनों से जीता। भारत ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। सीरीज के आखिरी रोमांचक मुकाबले में भारत ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया के बेन मैकडरमोट अर्द्धशतक पूरा करके हुए आउट हो गे। उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा। मैकडरमोट 54 रन बनाकर आउट हुए।

श्रेयस अय्यर ने टी20 करियर का 8वां अर्धशतक लगाकर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टीम इंडिया ने कंगारूओं को 161 रन का लक्ष्य दिया है। भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। उन्होंने 37 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। अक्षर पटेल ने 21 गेंद पर 31 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 16 गेंद पर 24 और यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंद पर 21 रन की पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ 10, रिंकू सिंह छह, सूर्यकुमार यादव पांच और रवि बिश्नोई दो रन बनाकर आउट हुए। अर्शदीप दो रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ और बेन डॉरसिस ने दो-दो विकेट लिए। एरॉन हार्डी, नाथन एलिस और तनवीर संघा को एक-एक सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button