क्राइम
दिल्ली में नाबालिग समेत दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा

नयी दिल्ली
पुलिस ने जानकारी दी की- रविवार को उत्तर पूर्व दिल्ली के वेलकम इलाके में जबरन वसूली की कोशिश के तहत एक कबाड़ व्यापारी के घर के बाहर गोली चलाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और एक नाबालिग को पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को मेट्रो यार्ड के पास यमुना खादर से पकड़ा गया।
डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा कि 28 नवंबर को शिकायत मिली कि स्कूटर सवार दो हमलावरों ने अबरार अहमद (45) के घर के बाहर गोलीबारी की। घटना में कोई घायल नहीं हुआ और घटनास्थल से तीन गोलियां बरामद हुईं बाद में अहमद ने पुलिस को बताया कि उसे एक फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को हाशिम बाबा गिरोह से जुड़ा होने का दावा करते हुए 50 लाख रुपये की मांग की।
टिर्की ने कहा की रविवार को पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।