देहरादून
बहुप्रतिक्षत उत्तराखण्डी गढ़वाली फीचर फिल्म पितृकुड़ा का आज यहाँ उत्तरांचल प्रेस क्लब में ट्रेलर और पोस्टर रिलीज हुआ । फिल्म उत्तराखण्ड की अनूठी परम्परा पितृकुड़ा पर आधारित है । फिल्म नए वर्ष के अवसर पर 5 जनवरी को उत्तराखण्ड और दिल्ली में एक साथ रिलीज होगी ।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज अवसर फिल्म के लेखक एवं निर्देशक प्रदीप भण्डारी ने बताया कि केदारखण्ड की अत्यन्त अद्वतीय परम्परा पितृकुड़ा (लिंगवास) पर बनी यह ऐसी शानदार लोकार्पित फिल्म है जो उत्तराखण्ड सिनेमा का सम्मान बढ़ाएगी और प्रादेशिक सिनेमा तथा भाषा व संस्कृति को उंचाईयों पर ले जाएगी। माता पिता, दादा दादी और पोता पोती के बहुत ही भावनात्मक हृदय स्पर्शी रिश्ते पर बनी यह फिल्म बच्चों से लेकर युवा एवं वृद्ध सभी के दिल जीतेगी। फिल्म में नेपाली मूल का किरदार दर्शकों को रोमांचित करेगा। फिल्म में प्रतिभावान स्टारकास्ट के अलावा, लोकशन और बैक ग्राउण्ड म्युजिक तथा गीत संगीत का स्तर बहुत श्रेष्ट और कर्णप्रिय रखा गया है। फिल्म 5 जनवरी को सिनेमा हॉल में रिलीज होगी। यह वर्ष 2024 की पहली उत्तराखण्डी फिल्म होगी। फिल्म मसूरी, देहरादून, कोटद्वार समेत दिल्ली में एक साथ रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग मसूरी, टिहरी, देहरादून, नैनीताल व चोपता के रमणीक स्थलों समेत प्रदेश भर में अनेक स्थानों पर हुई है। जिससे पहली बार ऑचलिक फिल्म में इन स्थलों की भव्यता दिखायी देगी ।
पर्वतीय बिगुल फिल्म्स के बैनर पर बनी फिल्म पितृकुड़ा के लेखक एवं निर्देशक हैं प्रदीप भण्डारी । डीओपी एवं एडीटर नागेन्द्र प्रसाद, सहायक निर्देशक विजय भारती। फिल्म का जर्बदस्त बैंक ग्राउण्ड म्युजिक, डबिंग और फाली युवा संगीतकार आशीष पन्त एवं साथियों ने तैयार किया है । फिल्म के मुख्य कलाकार राजेश जोशी, पदम गुसांई, प्रदीप भण्डारी, शुभ चन्द्रा, शिवानी भण्डारी, सुषमा व्यास, कोमल नेगी राणा, आयुषी जुयाल, बीनीता नेगी, अनामिका राज, गोकुल पंवार, गम्भीर जयाड़ा, बृजेश भट्ट, रवि नेगी, दीपक रावत, शिव कुमार, फिल्म के गीतों को तीन प्रमुख संगीतकारों ने संगीत दिया है जिनमें – संजय कुमोला, अमित वी. कपूर, सुमित गुसांई। जबकि गीतों को स्वरों से सजाया है मेलोडी किंग जितेन्द्र पंवार, पदम गुसांई, संजय कुमोला, प्रीती काला, प्रेरणा नेगी, रवि गुसांई, राजलक्ष्मी ने ।आज फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर रिलीज अवसर पर फिल्म निर्देशक प्रदीप भण्डारी, अभिनेता बलदेव राणा, फिल्म निर्देशक अनुज जोशी, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र रावत, डीओपी नागेन्द्र प्रसाद, गायक जितेन्द्र पंवार, अभिनेता गम्भीर जयाड़ा, अभिनेता शुभ चन्द्रा, अभिनेत्री शिवानी भण्डारी, सुषमा व्यास, बृजेश भट्ट सहित फिल्म और संगीत से जुड़े अनेक लोग मौजूद रहे ।