
यूक्रेन मेंएमबीबीएस तृतीय वर्ष की भारतीय छात्रा ईसा रावत बुधवार को सकुशल डोईवाला अपने घर पहुंची। छात्रा की सकुशल वतन वापसी से परिजन एवं रिश्तेदारों में उत्साह का माहौल है। मूल रूप से डोईवाला थानो कुडियाल गाँव निवासी ईसा रावत यूक्रेन में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा है। जो कि बुधवार देर शाम सकुशल अपने घर पहुंची।
छात्रा ईसा रावत ने बताया कि वह यूक्रेन में वहां की यूनिवर्सिटी मे एमबीबीएस तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। ओर यूक्रेन में युद्ध की सूचना के बाद सभी छात्र पूरी तरह डर गये थे, जिसके बाद कॉलेज के शिक्षकों ने उन्हें बहुत सहयोग किया। ओर उनका मनोबल बढ़ाया। ओर वहां से निकलने के लिए भी हर मदद की। कॉलेज से निकलते वक्त सभी छात्रों ने खाने का सामान पैक कर लिया था। क्योंकि उन्हें बताया गया था कि बॉर्डर पर उन्हें काफी समय लग सकता है, ओर वहाँ खाने पीने की समस्या सामने आ सकती है। कॉलेज से बॉर्डर जाने के लिए सभी छात्र बस द्वारा निकले, ओर लगभग सात आठ किलोमीटर का सफर पैदल तय कर वह रोमानिया बॉर्डर पहुंचे। जहां काफी भीड़ जमा थी। भीड़ की वजह से उन्हें धक्का-मुक्की का भी सामना करना पड़ा। साथ ही बताया कि रोमानिया के लोगों द्वारा उनकी काफी मदद की गई। जिसके बाद रोमानिया से एयर इंडिया की फ्लाइट के द्वारा वह दिल्ली पहुंचे, ओर दिल्ली से उत्तराखण्ड की वाल्वों के द्वारा वह अपने घर सकुशल देहरादून पहुंची। जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।
बाईट- ईशा रावत- यूक्रेन से लौटी छात्रा