
देहरादून।
यूक्रेन से लौटे छात्रों का देहरादून आईएसबीटी पर स्वागत किया गया।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा की ओर से उनको फूल माला पहनाई गई और गुलाब दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी मुश्किल घड़ी देखने के बाद आप सकुशल अपने घर पहुंच गए, इसकी हमको बेहद खुशी है। कहा कि प्रशासन की ओर से पूरी सजगता दिखाते हुए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है,ताकि अपने लोगों को वापस लाया जा सके। इस मौके पर छात्रों ने भी प्रशासन का शुक्रिया व्यक्त किया।