छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित पॉलीथीन के 50 कट्टे किये बरामद
रूड़की
राज्य का मुख्यालय और गढ़वाल जोन के एडिशनल कमिश्नर पी. एस. डुंगरियाल के विशेष निर्देशों पर जॉइंट कमिश्नर सुनीता पांडे द्वारा डिप्टी कमिश्नर कार्तिकेय वर्मा के नेतृत्व में असिस्टेंट कमिश्नर अंजनी सिंह एवं असिस्टेंट कमिश्नर विनोद आर्य को सम्मिलित करते हुए एक टीम गठित की गई जिसके द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज्ड प्लास्टिक जिसका राज्य में प्रयोग प्रतिबंधित है, पर मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रुड़की मेन मार्केट में गोदाम पर SIB हरिद्वार तथा सचल दल इकाई द्वारा की गई कार्रवाई में लगभग 50 कट्टे प्रतिबंधित पॉलीथिन के बरामद किए गए, जिन पर माल के भौतिक सत्यापन एवं उत्तराखण्ड प्लास्टिक एवं अन्य जीव अनाशित कूड़ा कचरा (उपयोग एवं निस्तारण का विनियमन ) अधिनियम 2013 के अन्तर्गत पेनल्टी की कार्रवाई जारी है। पेनल्टी की कार्यवाही के बाद यह माल नियमानुसार निस्तारण हेतु ज़िला प्रशासन / नगर निगम को सौंप दिया जायेगा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़ब्त किए गए प्लास्टिक की क़ीमत लगभग 3.50 लाख है ।