देहरादून
राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन न्यूज़ बुलेटिन लाइव की टीम पहुँची संजीव जैन के घर जहाँ उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर राम मंदिर का इतिहास संजो कर रखा है।अयोध्या राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का व हाई कोर्ट का जो भी फैसला आया वो सारे अखबार उन्होंने संजो के रखना शुरू कर दिये थे।जिस दिन शिलान्यास हुआ था 1987 से लेकर अब तक जो भी घटनाएँ हुई है वह लघु अख़बार बनाकर चाबी के गुच्छे में उन्हे पिरोकर सब उसके ज़रिए प्रदर्शित किया है।भोजपत्र पर उन्होंने राम मंदिर का दृश्य भी दिखाया और उनका यह कहना है कि अब तो भोजपत्र कहीं दिखायी भी नहीं देते, केवल चित्रों में दिखायी देते हैं। निधि जैन चावल के दानो पर श्री राम लिखकर उनका सहयोग करती हैं व कई लोगो में उन्होंने इसे वितरित भी किया है।