भाजपा कार्यलय में जश्न,ढोल-नगाड़ों के साथ खेली जा रही होली

देहरादून । उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद पार्टियों की हार या जीत का परिणाम सामने आने लगे हैं I चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद भाजपा आगे बढती नज़र आ रही है। जिसको देखते हुए भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल बना हुआ है। प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ होली खेल रहे हैं।
ऐसे में भाजपा भले ही जीत की ओर हो, लेकिन पुष्कर सिंह धामी की जीत अभी तय नहीं है। हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की जीत को लेकर जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
—
तीनों मुख्यमंत्री के चेहरे हारे चुनाव
उत्तराखंड राज्य में भाजपा, कांग्रेस और आप तीनों के मुख्यमंत्री चेहरे चुनाव हार गए हैं। भाजपा सरकार में बीते चार जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी के नाम और चेहरे पर भाजपा ने चुनाव लड़ा लेकिन खटीमा में वे कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी से चुनाव हार गए हैं।
वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और स्टार कैंपेनर हरीश रावत 14000 वोटों से हार गए हैं भाजपा के मोहन सिंह विश्व में उन्हें हराया है। आपको बता दें कि 2016 मे भी दो सीटों पर चुनाव हार गए थे हरीश रावत।
इधर आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री सीट पर तीसरे नंबर पर रहे हैं । वे लगभग 5500 वोट के क़रीब जुटा पाए हैं।