उत्तराखंडस्पोर्ट्स

नेपाल पोखरा में अंतरराष्ट्रीय अनुभवी फुटबॉल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगे उत्तराखण्ड के खिलाड़ी

देहरादून

उत्तराखंड के इतिहास और भारत वर्ष के इतिहास मे पहली बार पूर्व नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडी जिन्होंने पूरा जीवन फुटबाल के लिए समर्पित किया हुवा है आज भी युवा जैसा जोश है और इनको जागरूक करने के लिए उत्तराखंड के फेमस पूर्व नेशनल खिलाडी,कोच, रेफरी डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ( खेल के योगदान के लिए पी एच डी से सम्मानित ) देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष/ हेड कोच इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित ने विगत 3 सालों से 30 प्लस से 70 प्लस तक के फुटबाल मास्टर्स खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित कर रहे है इससे पूर्व 25 सालों से 5 साल से 30 साल के युवा खिलाडी, कोच और रेफरी को भी उचित मार्गदर्शन देकर उनका भविष्य बना रहे है और विगत तीन सालों से मास्टर्स खिलाड़ियों को जिला स्तर, स्टेट स्तर और नेशनल स्तर पर खिला रहे है और मास्टर्स खिलाडी बेहतरीन परिणाम भी दे रहे है वर्ष 2022 मे खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स मे 40 प्लस मे काँस्य पदक जीता और 50 प्लस मे गोल्ड जीता था और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने भी संम्मानित किया था और उसके बाद 2023 मे भी नेशनल प्रतियोगिता मे उत्तराखंड की टीम ने 40,50,60 प्लस मे काँस्य पदक जीता था जिसके कारण उत्तराखंड की खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या जी द्वारा भी सम्मानित किया था इसी कढ़ी मे नेपाल देश की सरकार पोखरा, कस्की के समाज कल्याण परिषद बगर भाइ खलक द्वारा आयोजित 40 प्लस इंटरनेशनल वेटर्नल फुटबाल चैंपियनशिप 2024 जो 4 फरवरी से 10 फरवरी तक प्रतियोगिता के लिए हमें समस्त भारत वर्ष से एक मात्र पत्र प्राप्त हुवा जिसमें खेलो मास्टर्स देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) के अध्यक्ष डॉ विरेन्द्र सिंह रावत को मिला
रावत ने नेपाल सरकार की संस्था समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष दिल बहादुर गुरुंग का तह दिल से धन्यवाद किया की समस्त भारत से एक मात्र हमें निमंत्रण पत्र भेजा जिसमें हमने समस्त उत्तराखंड और भारत से बेहतरीन 35 नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों का 15 दिन का केम्प देहरादून के पवेलियन ग्राउंड मे 15 जनवरी से 30 जनवरी तक लगाया था जिसमें 24 ऑफिसियल और खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें टीम भारतीय टीम 40 प्लस खेलो मास्टर्स देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) की होंगी जिसमें
टीम के हेड कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत जिनके नेतृत्व मे टीम प्रतिभाग करेगी
टेक्निकल एडवाइजर सुनील शर्मा
असिस्टेंट कोच शरद अग्रवाल
मैनेजर आर्मी कैप्टन धीरज थापा, अस्सिटेंट मैनेजर विमल सिंह रावत,
कोऑर्डिनेटर पूर्व आई पी एस श्री प्रेम सिंह बिष्ट,
गोल कीपर कोच सत्य प्रकाश जोशी,
फिजियो डी एस रौतेला, टीम कप्तान अनीश शर्मा, उपकप्तान विरेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, मनीष शर्मा, गोविन्द सिंह, राजीव कुमार, मनोज नेगी,झार सिंह,बीर बहादुर सरु, तन बहादुर थापा, प्रभात थापा, राम थापा, कमल सिंह रावत,कैलाश मार्तोलिया, बिरेन्द्र सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह बिष्ट,नलिश शर्मा
प्रतिभाग करेंगे
टीम 3 फरवरी को देहरादून से प्रस्थान करेंगी नेपाल देश के लिए और टीम का पहला मैच 5 फरवरी को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button