उत्तराखंडसामाजिक

फार्मासिस्ट अब फार्मेसी ऑफिसर कहे जाएंगे

देहरादून

उत्तराखंड के सरकारी चिकित्सालयों में कार्यरत फार्मासिस्ट अब फार्मेसी ऑफिसर कहे जाएंगे। उत्तराखंड सरकार की ओर से इस पर सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है। पदनाम परिवर्तन का शासनादेश जारी होने पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्ष सुधा कुकरेती और महामंत्री सतीश पांडेय ने खुशी जताई है। एसोसिएशन की मुख्य कार्य संपादन समिति की वर्चुअल बैठक हुई। इसमें सुधा कुकरेती ने कहा कि अन्य राज्यों में फार्मासिस्ट के पदनाम परिवर्तन के आदेश जारी होने के बाद 2020 से ही उत्तराखंड फार्मासिस्ट एसोसिएशन की भी प्रमुख मांग रही है। शासनादेश के अनुसार अब फार्मासिस्ट का पदनाम बदलकर फार्मेसी ऑफिसर कर दिया गया है। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल बिष्ट, उपाध्यक्ष बृजेश कुमार, संगठन मंत्री टीआर रौथाण, संयुक्त मंत्री आजाद चौधरी, कोषाध्यक्ष हरीश उनियाल, संप्रेक्षक संजय कुमार असवाल आदि ने पदनाम परिवर्तन से जुड़ी संगठन की प्रमुख मांग की पूर्ति के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button