देहरादून
शनिवार को उत्तराखंड की महिला बाइक राइडर्स द्वार बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत पैसिफिक हिल्स से हुई।रैली देहरादून के ग्रामीण इलाको सिनोला, जोहड़ी गाँव, बिष्ट गाँव से होकर पैसिफिक हिल्स पर ही समाप्त हुई। इस रैली का उद्देश्य महिलाओं को वोटिंग के प्रति जागरूक करना था। इसका आयोजन मनुष्कति संस्था की अध्यक्ष ममता नागर द्वारा किया गया। जिसका फ्लैग ऑफ जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के प्रबंधक आशीष कथैट और आईएमआईएस एक्सपर्ट कमल किरण ने किया।
इस मौक़े पर
सीडीओ झरना कमठान
डीडीओ सुनील कुमार
डीपीओ जितेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।