लोक निर्माण विभाग ओर जल संस्थान की लापरवाही पड़ रही ग्रामीणों पर भारी

डोईवाला। गर्मियों का सीजन शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रो मे पानी का संकट मंडराने लगा है, पानी ना आने की वजह से ग्रामीणों को अपनी पानी की लाइन खुदवानी पड़ रही है।
वजह दो विभागों की लापरवाही है, जिसमें जनता पिस रही है।
भोगपुर- बड़कोट मार्ग का निर्माण हुए चंद ही महीने हुवे हैं, ओर इसमें हुई बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जहां लोक निर्माण विभाग ने पानी की लाइन को सड़क के बीच में ही दबा दिया है, जिससे ग्रामीणों को पानी ना आने की वजह से अब सड़क खोद कर पानी की लाइन ठीक करनी पड़ रही है, ओर कुछ महीनो पहले से बनी सड़क को खोद कर लाइनों को दुरुस्त करने का शिलशिला जारी है।
ग्रामीणों की माने तो उन्हे यह सड़क काफी जद्दोजहद के बाद मिली है। ओर वह भी लोक निर्माण विभाग व जल संस्थान की लापरवाही की वजह से गढ्ढों में तब्दील होती जा रही है।
क्षेत्र में वर्षो पुरानी पेय जल लाईन होने की वजह से लाइने जगह जगह लिकीज होने के साथ ही ब्लॉक हो गयी हैं, जिस वजह से लोगों के घरों तक पानी नही पहुंच पा रहा है। जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि करोड़ों की लागत से इस सड़क का निर्माण कुछ महीनों पहले ही किया गया था, जिसके निर्माण से पहले सभी लाइनों को स्थानांत्रित किया जाना चाहिए था, पर ऐसा नही हुवा, ओर सड़क के चौड़ीकरण के बाद यह लाइने सड़क के बीच में दब गयी। अब सड़क पर आवजाही ज्यादा होने की वजह से यह लाइने चौक हो गयी हैं। जो कि लोक निर्माण विभाग व जल संस्थान की बड़ी लापरवाही है। जिसका खामियाजा अमजन को भुगतना पड़ रहा है।
बाइट- राजेंद्र सिंह पंवार- ग्रामीण