डोईवाला में शुरू हुआ बाबा खाटू श्याम के भव्य मंदिर का निर्माण

डोईवाला में शुरू हुआ बाबा खाटू श्याम के भव्य मंदिर का निर्माण
- डोईवाला।
डोईवाला में भारी संख्या में श्याम भक्त रहते हैं। उन्हीं श्याम भक्तों में से डोईवाला के समाजसेवी अध्यक्ष राजवीर खत्री भी हैं। जिन्होंने डोईवाला में भव्य खाटू श्याम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरु करने का बीड़ा उठाया।
बता दे कि डोईवाला में अभी तक बाबा खाटू श्याम का मंदिर नही है। ओर अब भक्त राजवीर खत्री व मनीष उपाध्याय की पहल से डोईवाला में भी मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। जो जल्द ही भव्य रूप से बनकर तैयार हो होगा। वर्तमान में यह मंदिर देहरादून व हरिद्वार में हैं, ओर बाबा खाटू श्याम के प्रति श्रद्धालुओं में तेजी से आस्था बढ़ी है। पर श्रद्धालुओं को मंदिर की आवश्यकता भी महसूस हो रही है। जिसकी पहल करते हुवे राजवीर खत्री ने कहा कि मंदिर में मूर्ति स्थापना की गयी है। और अब सुबह शाम पूजा अर्चना के साथ आरती भी शुरू हो चुकी है। श्रद्धालु सुबह व शाम आरती में शामिल होकर पूजा अर्चना भी कर सके।