
रुड़की।
प्यार में जहाँ प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे पर ज़िंदगी दांव पर लगा देते है वही एक ऐसे प्रेमी की ख़ौफ़नाक तस्वीर सामने आयी है जिसे देखकर और सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे । जी हां पीरान कलियर पुलिस ने एक ऐसे ही सनकी आशिक को गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया है जिसके साथ उसकी प्रेमिका ज़िंदा हालत में तो नही मिली हां उसका शव लाल कपड़े पहने एक बड़े नीले रंग के सूटकेस से बरामद हुआ है जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर प्रेमी से पूछताछ शुरू कर दी है ।
ज्वालापुर निवासी युवक अपनी प्रेमिका का शव सूटकेस में रख कर पीरान कलियर गेस्ट हाउस में ठहरे हुए था । युवक की हरकतों पर जब गेस्ट हाउस कमर्चारियों को शक हुआ था तो पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बाद पुलिस ने गेस्ट हाउस पहुँचकर युवक को हिरासत में लेकर सूटकेस खोला तो उसके अंदर लाल कपड़े पहने एक लड़की का शव मिला । जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी । आला अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए । पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसका कहना है कि कहा सुनी में युवती ने स्वम आत्महत्या कर की ली थी । जिसके बाद मेने इसे सूटकेस में डालकर यहाँ लेकर आया में भी आत्महत्या करने जा रहा था ।
सनकी आशिक के बयान दर्ज करने बाद अब पुलिस मंगलौर निवासी मृतक प्रेमिका के घर वालो के बयान दर्ज करने की तैयारी में है । पुलिस आला अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है युवक को हिरासत में ले लिया है ।
पुलिस की शक की सुई इस एंगल पर पर भी काम कर रही है कि जब लड़की ने आत्म हत्या कर ली तो उसने पुलिस को सूचना क्यों नही दी । सनकी युवक ने लड़की का शव सूटकेस में क्यों रखा । घटना कहाँ घटित हुई और वो गेस्ट हाउस में कब और क्या करने आया था । गेस्ट हाउस में रुककर लड़की के शव को कहां ले जा रहा था । ये सब बातें जांच में शुरू हो चुकी है । लेकिन सब हैरान है एक प्रेमी अपनी प्रेमिक के शव को लेकर कैसे घूमता रहा । उसका दिल क्यों नही पसीजा ।