गैस, पेट्रोल के बढ़ते दामों की मार झेल रहे लोगों पर पड़ेगी टोल टैक्स की मार
एंकर- महंगाई को लेकर जहां कांग्रेस बेहद आक्रोशित है, तो वही कांग्रेस डबल इंजन की भाजपा सरकार को कोसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। कल यानी 1 अप्रैल से जहां बिजली, पानी, दवाईयां महंगी होने जा रही है, तो वही डोईवाला के लच्छीवाला टोल टैक्स पर भी महंगाई का झटका आमजन को लगने जा रहा है। आज रात 12:00 बजे से सभी गाड़ियों पर लगने वाला टोल टैक्स में बढ़ी हुई रकम चुकानी होगी, वही मंथली पास भी महंगे हो जायेंगे। जिससे आम लोगों पर मंहगाई की एक ओर मार पड़ने जा रही है।
वही युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार डबल इंजन की सरकार है, मगर यह डबल इंजन की सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगा पा रही है। यह सरकार सिर्फ महंगाई बढ़ाने का काम कर रही है, इस सरकार ने चुनाव जीतते ही गैस के दाम बढ़ा दिए, और पेट्रोल के दाम आए दिन आसमान छू रहे हैं, कल से लच्छीवाला टोल टैक्स भी बढ़ने वाला है। जिसके भार से आम आदमी पर लगातार बढ़ता जा रहा है।
बाईट-2- अशोक यादव- टोल प्लाजा कर्मचारी