महाराजगंज में बेटे को छेड़छाड़ में फँसाने की बात कह 30 हजार का लगाया चूना
महाराजगंज
नौतनवा। थाना क्षेत्र के गांव सिरसिया खास में बेटे को छेड़छाड़ में फंसने की बात कहकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 30 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
नौतनवा थाना क्षेत्र के सिरसिया खास निवासी परदेशी ने बताया कि शनिवार को दोपहर में उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि मैं क्राइम ब्रांच मुंबई से बोल रहा हूं। आपका लड़का मुंबई में छेड़छाड़ में पकड़ा गया है। वह जेल चला जाएगा। यदि छुड़ाना चाहते हैं तो मेरे मोबाइल पर गुगल पे से 40 हजार रुपये तत्काल भेज दो लड़के को छोड़ देंगे। कहा कि अपने लड़के को फोन मत करना उसका मोबाइल बड़े साहब के पास जमा है।
ठग ने कहा कि विश्वास न हो तो लो अपने लड़के से बात कर लो। पीड़ित परदेशी ने बताया कि मोबाइल पर बात करने के दौरान उसके लड़के की आवाज में रोते हुए बोल रहा था कि पापा जल्दी रुपये सेंड कर दीजिए नहीं तो हमें जेल भेज देंगे। पीड़ित ने घबराकर ठग के बताए गए मोबाइल नंबर पर गुगल पे के माध्यम से 30 हजार रुपये भेज दिए। उसके बाद ठग ने कहा कि 70 हजार रुपये और दे दीजिए साहब को देना है। परदेशी ने कहा अब रुपया नहीं है काफी गिड़गिड़ाने के बाद कहा 10 हजार और भेज दो। रुपये भेजने जा रहा था तभी गांव के पूर्व प्रधान आ गए। उनसे पूरी बात बताई तो उन्होंने लड़के से बात करने के लिए कहा तो ठग ने तुरंत फोन काट दिया। उसके बाद उसी नंबर पर परदेशी ने दुबारा फोन किया तो फोन नहीं उठा। परदेशी ने बताया कि उनके लड़के दीपक का मोबाइल बंद था शाम को छह बजे जब बात हुई तब पता चला कि वह ठगी के शिकार हो गए।