उत्तराखंड

सागर जोशी का सेवानिवृत्ति पश्चात विदाई सम्मान समारोह

जोशीमठ : 1 जुलाई।श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति जोशीमठ में कार्यरत कार्यालय सहायक सागर जोशी साठ वर्ष की अधिवर्षता आयु पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त हो गये। आज उनकी सेवानिवृत्ति पश्चात इस अवसर‌ पर‌ श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में मंदिर कर्मचारियों अधिकारियों‌ ने विदाई – सम्मान समारोह आयोजित किया।

समारोह में उनका फूलमालाओं से स्वागत कर विदाई दी गयी तथा दीर्घायु जीवन की कामना की गयी। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ सचिव अरविंद पंत ने कर्मचारियों की ओर से सागर जोशी को स्मृति चिह्न भेंट किया तथा शुभकामनाएं दी, विदाई समारोह में सागर जोशी के पारिवारिक जनों को भी सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि सागर जोशी आजीवन भगवान बदरीविशाल की सेवा में संलग्न रहे।

जोशीमठ कार्यालय से मंदिर समिति वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट ने बताया कि सागर जोशी के सेवानिवृत्ति के बाद आज सोमवार को श्री नृसिंह मंदिर स्थित मंदिर समिति कार्यालय सभागार में पूर्वाह्न को सम्मान समारोह आयोजित किया गया समारोह में सभी मंदिर समिति अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे तथा सागर जोशी का अभिनंदन किया।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने अवगत कराया कि मंदिर समिति पदाधिकारियों तथा श्री बदरीनाथ- केदारनाथ अधिष्ठान से जुड़े सभी अधिकारियों -कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों सागर जोशी तथा छपेल सिंह बिष्ट को शुभकामनाएं दी है तथा दीर्घायु जीवन की कामना की है।

आज श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ स्थित मंदिर समिति सभागार में आयोजित विदाई सम्मान समारोह में मंदिर समिति कर्मचारी संघ अध्यक्ष अरविंद पंत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट एवं दीपक नौटियाल, प्रबंधक भूपेंद्र राणा, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी एवं सुशील डिमरी, राम प्रसाद थपलियाल,विजया ध्यानी,मंगला पुरोहित, सत्तेश्वरी देवी, सुनीता सकलानी,मीना फरस्वाण,भगवती सती, रामचंद्र बिष्ट महावीर रावत,बलबीर बिष्ट,आशीष नंबूदरी, केशव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button