विकासनगर। गढ़वाली सिनेमा में सुपर स्टार में शुमार विकासनगर निवासी अजय सोलंकी स्टारर गढ़वाली फीचर फिल्म “दद्दी कु बक्सा” सिनेमा हाल में धूम मचा रही है। देहरादून में सफल प्रदर्शन के बाद विकासनगर में भी यह फिल्म तीसरे दिन भी हाऊसफुल रही।
शहर के उपासना टाकीज में लगी गढ़वाली फीचर फिल्म “दद्दी कु बक्सा” पहाड़ की संस्कृति, परंपरा, पलायन और पारिवारिक पृष्ठभूमि वाली इस फिल्म को बड़े ही बेहतरीन ढंग से उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है। जिसमें पुरूषोत्तम जेठूरी, पद्म गोसाईं, अजय सोलंकी, विजय भारती, शिवानी भंडारी, प्राची पंवार, शिव कुमार, राजेश जोशी, आनन्द शिसवाल, कंचन, आयुषी जुयाल और राय सिंह रावत मुख्य भूमिका में हैं। निर्माता निर्देशक विजय भारती है, जबकि संगीतकार संजय कुमोला, गीत विजय भारती और प्रीतम भरतवाण, पटकथा विजय भारती की है। वहीं फिल्म में सबसे अहम दादी का किरदार मंजू बहुगुणा ने निभाया है।
आपको बता दें कामेडी से भरपूर यह फिल्म देहरादून के सिल्वर सिटी ने दो सप्ताह के सफल प्रदर्शन के बाद बीते शुक्रवार विकासनगर के उपासना टाकीज में लगी है, जहां फिल्म के सभी शो लगातार हाउसफुल जा रहें हैं। जिससे फिल्म के कलाकार और निर्माता निर्देशक काफी उत्साहित हैं।