उत्तराखंडसामाजिक

सांझी छत की ओर से बनाया जा रहा है महिलाओं को आत्मनिर्भर

देहरादून।

सांझी छत विकास ट्रस्ट द्वारा रविवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए संस्था के ट्रस्टी हरजीत सिंह ने कहा कि संस्था गुरू नानक देव जी के संदेश ‘मानस की जात सबै एकै पहिचनबो’ एवं ‘गरीब का मुंह गुरू की गोलक’ के प्रचार प्रसार का कार्य कर रही है। इसमें विशेषकर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु सिलाई कोर्स, ब्यूटीशियन कोर्स, धूपबत्ती निर्माण, जैविक खेती आदि रोजगार परक कोर्स निशुल्क करवाये जा रहे हैं। जिससे महिलायें आत्मनिर्भर बन सके क्योंकि किसी भी प्रदेश एवं देश का विकास तभी संभव है जब वहां रोजगार के माध्यम विकसित हो,आज बहुत सी महिलायें स्वावलंबी होने का सपना देखती हैं लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण वह सफल नहीं हो पाती। ट्रस्ट द्वारा ऐसी महिलाओं को जागरूक एवं प्रशिक्षित करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में उनको मदद की जायेगी तथा प्रशिक्षण के बाद उनके उत्पादों को बिक्री के लिए डिजिटल एवं अन्य माध्यमों द्वारा उन्हें बाजार उपलब्ध करवाने में ट्रस्ट द्वारा मदद की जायेगी। नये स्टार्टअप को लेकर भी युवाओं के लिए प्लेटफार्म तैयार करके निवेशकों के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य किया जायेगा जिससे बढ़ती बेरोजगारी की समस्या से छुटकारा मिल सके। आज हमारे पहाड़ी क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावाये हैं, किन्तु जागरूकता के अभाव के कारण पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन जारी है। जिसे रोकने के लिए विशेष रूप से ट्रस्ट द्वारा युवाओं को रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी देने के लिए एवं उन्हें पहाड़ की जवानी तथा पहाड़ के पानी का महत्व बताते हुए आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत सर्वप्रथम उत्तरकाशी जिले के

हर्षिल में युवाओं एवं महिलाओं का समूह बनाकर कार्य आरंभ कर दिया गया है। जिसमें सेब का जैम आदि उत्पाद एवं हर्बल धूप बनाई जा रही है। ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती हरमीत कौर की ओर से बताया गया कि समाज सेवा के कार्यों को प्रभावी ढंग से करने के लिये देश एवं विदेशों में धर्म एवं मानवता का प्रचार करने वाले प्रसिद्ध कथावाचक सरदार बलविन्दर सिंह जी के संरक्षण में विभिन्न समितियों का गठन किया गया।

जिसमें सलाहकार समिति के प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार श्री हरीश जोशी जी, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य के लिये समाज सेवी एवं शिक्षाविद् श्री जी.एस. आनंद जी, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में प्रसिद्ध संस्कृतिकर्मी श्री गम्भीर सिंह जयाड़ा जी, स्टार्टअप के क्षेत्र में श्री कमलकांत शर्मा जी, महिला स्वावलंबन के लिये श्रीमती रूचि वर्मा एवं श्रीमती सरोज अहुजा जी धार्मिक क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिये सरदार महेन्द्र सिंह जी एवं सरदार दलजीत सिंह जी नियुक्त किये गये।
इस अवसर पर सुशील विरमानी, हरीश आहुजा, जतिन आहुजा, जपजीत सिंह, श्रीमती मीना नागपाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button