कैन फाउंडेशन के द्वारा स्तन कैंसर जाँच का निःशुल्क शिविर लगाया गया

देहरादून: जिलाधिकारी महोदय के आदेशों के क्रम में, बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत बाल विकास विभाग, शहर, देहरादून द्वारा आज दिनाँक 14 अगस्त 2024 को दुर्गा मंदिर, केदारपुरम में कैन फाउंडेशन के द्वारा स्तन कैंसर जाँच का निःशुल्क शिविर लगाया गया जिसमें डॉ रेखा खन्ना ( स्त्री रोग विशेषज्ञ ) द्वारा 150 महिलाओं का स्तन कैंसर की जाँच की गई । साथ ही उनके द्वारा किस तरह महिलाएँ स्वयं स्तन कैंसर की जाँच कर सके के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा महिलाओं को IFA टेबलेट , Calcium वितरित की गई साथ ही महिलाओं का hemoglobin टेस्ट और शुगर टेस्ट भी किया गया। उक्त कार्यक्रम बाल विकास परियोजना शहर द्वारा आयोजित किया गया I बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू बडोला के द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में निवर्तमान पार्षद सुशीला रावत , सुपरवाइज़र मंजू सिंह , पुष्पा , इन्द्रा कठैत , विमला , नजमा , सरिता , शिल्पा , अनीता , विष्णु , सुमति आदि उपस्थित रहे । स्वास्थ्य विभाग से आशा कार्यकर्ता और आगनवाङी कार्यकर्ता उपस्थित रही ।