सहसपुर
सहसपुर ब्लॉक के सेलाकुई क्षेत्र में एक बालिका के बाल विवाह की सूचना पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ने तत्परता से कदम उठाते हुए विवाह को रोक दिया।
डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन (DHEW) की मिशन कोऑर्डिनेटर द्वारा सूचना मिलते ही, बाल विकास परियोजना अधिकारी और क्षेत्र की सुपरवाइजर 21 अक्टूबर को बालिका के घर पहुंचे और मौके पर स्थिति का जायजा लिया। पूर्व ग्राम प्रधान की उपस्थिति में परिवार से वचन पत्र भरवाया गया, जिसमें परिजनों ने यह संकल्प लिया कि बालिका का विवाह कानूनी उम्र से पहले नहीं किया जाएगा।
बाल विकास विभाग की इस मुस्तैदी से बाल विवाह को समय रहते रोका जा सका, जिससे बालिका के भविष्य और अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित हो पाई। विभाग ने चेतावनी दी कि यदि वचन पत्र का उल्लंघन किया जाता है, तो परिवार के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय निवासियों और पूर्व ग्राम प्रधान ने विभाग की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की। बाल विकास विभाग ने बताया कि वे नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाते हैं, जिनमें बाल विवाह रोकथाम और संबंधित सूचनाएं देने के महत्व पर बल दिया जाता है। इसी तरह के अभियान से विभाग को समय पर इस मामले की जानकारी मिली, जिससे विवाह को रोका जा सका।