एक नवंबर को दीपावली मनाने का समर्थन
देहरादून।
दीपावली को लेकर इस बार संशय बना हुआ है। कहीं, 31 अक्तूबर तो कहीं एक नवंबर को दीपावली मनाने की बात की जा रही है। इसी बीच उत्तराखंड विद्वत सभा के बैनर तले विभिन्न धार्मिक संगठनों की बैठक हुई। इसमें एक नवंबर को दीपावली मनाने पर राय बनी।
मंगलवार को कालिका मार्ग स्थित मां कालिका मंदिर में विभिन्न धार्मिक संगठनों की बैठक में दीपावली पर्व की तिथि को लेकर संशय पर चर्चा की गई। बैठक में सभी संगठनों ने एक नवंबर को दीपावली मनाने का समर्थन किया। सभा के अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद ममगाई ने कहा कि यदि अमावस्या तिथि दो दिन पड़ रही है तो अगले ही दिन दीपावली मनाई जाती है। इस मौके पर सभा के सांस्कृतिक एवं संगठन सचिव आचार्य सुभाष चमोली, वैदिक ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा, नेपाली ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष आचार्य रामप्रसाद उपाध्याय, उत्तराखंड पुरोहित समाज के आचार्य हर्ष पति घिल्डियाल, राम भरत तिवारी, डॉ. संदीप रतूड़ी, आचार्य जयप्रकाश गोदियाल, आचार्य चंद्रप्रकाश ममगाईं, रामप्रसाद गौतम, थानेश्वर उपाध्याय, लक्ष्मी प्रसाद ममगाई, वाचस्पति डिमरी, मुरली मनोहर सेमवाल, आदित्य राम थपलियाल आदि मौजूद रहे।