
उत्तराखंड
अगर आप होटल, मॉल या रेस्टोरेंट में खाना खाने जा रहे हैं तो खाद्य पदार्थ की पहले अच्छे से जांच कर लें। कहीं ऐसा न हो आप पनीर टिक्का की जगह गलती से चिकन पीस न खा बैठें। आंखे बंद कर खाद्य वस्तुओं का सेवन करने पर कहीं ऐसा न हो की आप को बाद में पछतावा हो।
मंगलवार को ऐसी ही एक घटना सामने आई और हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल, शाम करीब 7.30 बजे दून निवासी सिर्द्धांत जैन, आकांक्षा गोयल पत्नी सिर्द्धांत जैन व यामिनी गोयल हरिद्वार रोड स्थित मोहक्कमपुर पैसिफिक मॉल ऑफ देहरादून की बरिस्ता कॉफी शॉप पहुंचे।
वहां पर दंपती ने पनीर टिक्का का ऑर्डर किया, लेकिन पनीर टिक्का के स्थान खाने में चिकन परोस दिया गया। यहीं नहीं मामले का पता तो जब चला जब लास्ट बाइट में चिकन का पीस साफ दिखाई दिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चिकन परोसने वाले पर 10 हजार के चालान की कार्रवाई की।
वहीं मॉल फूड कोर्ट के इंचार्ज की ओर से 2000 का जुर्माना लगा गया। आकांक्षा गोयल ने बताया कि मामले की शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग में भी करेंगे। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष सयाना ने बताया कि मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।I