
देहरादून।
राजधानी में एक कार चालक का हेलमेट न पहनने के कारण यातायात पुलिस ने चालान कर दिया। यह सुनकर थोड़ा अटपटा जरूर लग सकता है, लेकिन यह वाकया पूरी तरह सही है। अब हेलमेट के चालान को गलत साबित करने के लिए कार चालक अफसरों के चक्कर काट रहा है।
दरअसल, मामला थोड़ा पुराना है। वर्ष 2021 में एडवोकेट केए पाल कार से जा रहे थे। उनका ऑनलाइन चालान कट गया। इसका उन्हें कोई मैसेज नहीं आया। पीड़ित हाल ही में जब आरटीओ कार्यालय गए तो इसका पता चला।
एडवोकेट केए पाल ने बताया कि वह पिछले दिनों अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण कराने के लिए आरटीओ ऑफिस गए थे।
वहां जाकर पता चला कि उनकी कार का चालान हो रखा है, जो 2021 का है। उसका जुर्माना भरने के बाद ही गाड़ी के
रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण होगा। चालान देखा तो उसमें चार नंबर पर लिखा है कि बिना हेलमेट वाहन चलाना या पिछली सीट पर बिना हेलमेट सवारी बिठाने के लिए एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा, जबकि यह चालान कार का है। अब पीड़ित इस चालान को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।
आरटीओ सुनील शर्मा ने कहा कि चालान यातायात पुलिस ने किया है। इस मामले में यातायात पुलिस का पक्ष लेने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। यातायात पुलिस का पक्ष आने पर उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।