सड़क के गड्ढे ने ली 11वीं के छात्र की जान, दोस्त गंभीर रूप से घायल
भीमताल में स्कूटर दुर्घटना ; चेतन की मौत, सड़क सुरक्षा की आवश्यकता पर फिर से जोर

नैनीताल के भीमताल क्षेत्र से एक दुखद खबर आई है, जहां सड़क के गड्ढे के कारण एक स्कूटर अनियंत्रित होकर गिर पड़ा । इस हादसे में 16 वर्षीय छात्र चेतन की जान चली गई, जबकि उसके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह घटना मेहरागांव में शनिवार रात को हुई, जब चेतन अपनी बहन के जन्मदिन की पार्टी मनाने के बाद अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। चेतन, जो कि एक निजी स्कूल में 11वीं का छात्र था, अपने दोस्त ईशान के साथ स्कूटर पर सवार था।
हादसा तब हुआ जब वे घर से केवल आधा किलोमीटर दूर पहुंचे। स्कूटर का पहिया एक गड्ढे में चला गया, जिससे स्कूटर असंतुलित होकर गिर पड़ा। इस दौरान चेतन का सिर सड़क किनारे एक पत्थर से जा टकराया , जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद, उनके दोस्तों और स्थानीय लोगों ने दोनों को भीमताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने चेतन को मृत घोषित कर दिया, जबकि ईशान को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि इस मामले में परिजनों की ओर से फिलहाल कोई तहरीर नहीं आई है।
यह घटना सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर करती है। सड़क पर चलने के दौरान सतर्क रहें और गड्ढों जैसी खतरनाक स्थितियों से बचें।