
अल्मोड़ा से एक दुखद खबर सामने आई है, जहाँ नौकरी न मिलने से परेशान एक 40 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मनदीप कुमार टम्टा पुत्र स्व. दीवान राम टम्टा के रूप में हुई है। मनदीप नगर के तल्ला खोल्टा स्थित अपने घर में अकेले रहते थे। उनकी माँ ब्रेन हेमरेज से पीड़ित हैं और अपनी बेटियों के साथ हल्द्वानी में रहती हैं। बीते सोमवार को जब उनकी माँ हल्द्वानी से अपने घर खोल्टा पहुँचीं, तो उन्होंने मनदीप को अपने कमरे में फाइबर केबल से बने फंदे से लटका हुआ पाया।
सूचना मिलने पर बेस चौकी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और युवक को बेस अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मनदीप तीन बहनों में इकलौते भाई थे और उनकी तीनों बहनों की शादी हो चुकी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मनदीप ने एमएससी और बीएड की पढ़ाई की थी, लेकिन नौकरी नहीं मिलने के कारण वे काफी समय से परेशान थे।
बेस चौकी के प्रभारी एसआई सुनील सिंह ने बताया कि परिजनों ने इस घटना को लेकर कोई तहरीर नहीं सौंपी है और मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।