उत्तराखंड की बेटी “राघवी बिष्ट” आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगी वनडे सीरीज
10 जनवरी से राजकोट में शुरू होगी तीन मैचों की वनडे सीरीज, स्मृति मंधाना होंगी कप्तान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को आगामी वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें उत्तराखंड की उभरती हुई क्रिकेटर राघवी बिष्ट का चयन हुआ है।
मूल रूप से टिहरी जिले के चंगोरा गांव की रहने वाली राघवी बिष्ट , जिन्होंने 2022 में महिला अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था, अब आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगी।
यह सीरीज 10 जनवरी से राजकोट में शुरू होगी, जिसमें पहला वनडे 10 जनवरी, दूसरा 12 जनवरी और तीसरा 15 जनवरी को खेला जाएगा। राघवी बिष्ट पहले भी भारतीय टीम के लिए खेल चुकी हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार डेब्यू किया था।
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महिम वर्मा ने राघवी के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “भारतीय टीम को राघवी बिष्ट के रूप में एक उभरता हुआ सितारा मिला है।”
टीम का नेतृत्व धुरंधर बल्लेबाज स्मृति मंधाना करेंगी, जबकि दीप्ति शर्मा उपकप्तान होंगी। टीम में अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल और ऋचा घोष शामिल हैं।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की पूरी सूची इस प्रकार है:
– स्मृति मंधाना (कप्तान)
– दीप्ति शर्मा (उपकप्तान)
– राघवी बिष्ट
– प्रतिका रावल
– हरलीन देयोल
– जेमिमा रोड्रिग्स
– उमा छेत्री (विकेटकीपर)
– ऋचा घोष (विकेटकीपर)
– तेजल हसबनिस
– मिन्नू मणि
– प्रिया मिश्रा
– तनुजा कंवर
– टिटास साधु
– साइमा ठाकोर
– सयाली सतघरे
राघवी बिष्ट के चयन से उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है, और सभी को उनकी प्रदर्शन की उम्मीद है।