ब्लैकमेलिंग के शिकार फौजी ने की आत्महत्या
27 वर्षीय कृष्ण कुमार यादव ने जम्मू-कश्मीर में तैनाती के दौरान खुद को मारी गोली , सुसाइड नोट में युवती और उसके साथी पर गंभीर आरोप।
जयपुर के करीरी गांव के रहने वाले एक 27 वर्षीय फौजी, कृष्ण कुमार यादव, ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तैनाती के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें कृष्ण ने एक युवती और उसके साथी पर ब्लैकमेलिंग और टॉर्चर का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार, कृष्ण कुमार यादव ने 7 दिसंबर को अपने पैतृक गांव अमरसर में अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया, जिसके बाद परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। डिप्टी शाहपुरा मुकेश चौधरी ने बताया कि कृष्ण का शव मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
सुसाइड नोट में कृष्ण ने लिखा है कि उसे एक युवती और उसके साथी ने ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपये से अधिक की राशि वसूल की। उसने आरोप लगाया कि उसके गलत वीडियो बनाकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। कृष्ण ने कहा कि वह अपनी नौकरी के कारण पुलिस में शिकायत नहीं कर सका और अंततः आत्महत्या का कदम उठाने के लिए मजबूर हुआ।
कृष्ण ने नोट में विस्तार से बताया कि कैसे उसे खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया गया और उसके बाद उसका गलत वीडियो बनाया गया। उसने यह भी कहा कि वह अपनी इज्जत के लिए इन लोगों के दबाव में आकर पैसे देता रहा।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।