मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराज देव डोली शोभायात्रा 2025 के आयोजन पर प्रेस वार्ता
देहरादून
गुरुवार को माँ धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य श्रित सुरेन्द्रप्रसाद सुन्दरियाल जी महाराज की उपस्थिति में देहरादून उत्तराचंल प्रेस क्लब देहरादून पर मां दसवीं धारी देवी एवं भगवान श्री नागराज देव डोली शोभा यात्रा विषयक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें देहरादून के सभी पत्रकार बन्धु बान्धु एवं धार्मिक सामाजिक संगठन किर्तन मण्डलीयां उपस्थित रही जिसमें मुख्य रूप से श्री ईष्ट देव सेवा ट्रस्ट एवं माँ धारी देवी शोभा यात्रा के सदस्य गण उपस्थित रहे। पुज्य महाराज श्री ने समस्त पत्रकार। बन्धुओ के साथ साथ भक्तों को अवगत कराया है प्रति वर्ष होने वाली 10वी मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराजा देव डोली शोभायात्रा का श्री गणेश 11 जनवरी 2025 शनिवार को अयोध्या प्रातः 9 बजे नगर निगम टाउन हॉल देहरादून से शोभा यात्रा का शुभारंभ किया जायेगा नगर निगम सभागार पर मुख्य अतिथियो ओर साधु संतों, के साथ साथ भक्तजनों की उपस्थिति में मां भगवती का श्रृंगार, पूजन , हवन किया जाएगा पूजन , आरती के पश्चात उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के बजंतरी पौड़ी गढ़वाल के प्रसिद्धि दीपक दास जी के द्वारा पंच नाम देवताओ का ढोल सागर द्वारा आव्हान किया जाएगा मां भगवती के मंडाण वार्ता का आयोजन भी किया जाएगा देव डोली को नगर निगम टाउन हाॅल से मुख्य अतिथि जी द्वारा देव ध्वजा दिखाकर अग्रिम पडाव के लिए रवाना किया जाएगा देव डोली शोभायात्रा की रवानगी की जाएगी देव डोली शोभायात्रा नगर निगम टाउन हाॅल से पैदल चल कर शहिद स्थल कचहरी परिसर पर विराम लेगी का जहां पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के द्वारा स्वागत कार्यकम किया जाएगा शोभा यात्रा परिवार के सदस्यों के द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उत्तराखण की सुख समवृद्धि की कामना को लेकर महा कुम्भ प्रयाग राज के लिए शोभा यात्रा प्रस्थान करेगी देवडोली शोभा यात्रा का प्रथम पड़ाव हररावाला शिव मंदिर में होगा तत्पश्चात देव डोली शोभायात्रा देर श्याम डोईवाला शक्ति भवन मंदिर पर पहुंचेगी जहां पर क्षेत्रीय विधायक श्री बृजभूषण गैरोला जी की उपस्थिति में शिव मन्दिर समिति के द्वारा देवडोली का स्वागत किया जाएगा तत्पश्चात देवडोली रात्रि विराम भानियावाला में करेगी 12 जनवरी रविवार को प्रातः 10 बजे त्रिवेणी घाट ) ऋषिकेश पहुंचेगी । जहां पर नमामि नर्मदे संघ के द्वारा स्वागत कार्यकम किया जाएगा शाम को देव डोली शोभायात्रा बसंती माता मंदिर प्रतीत नगर रायवाला में पहुंचेगी जहां पर महंत गिरी परिवार द्वारा स्वागत पूजन कार्यक्रम किया जाएगा
13 जनवरी दोपहर देव डोली शोभायात्रा सिद्ध पीठ कालू सिद्ध मंदिर हरिपुर कला में पहुंचेगी देवडोली का पूजन कार्यक्रम सिद्ध पीठ कालुसिद्ध मंदिर हरिपुर कला में मंदिर समिति एवं समस्त ग्राम वासियों की ओर से किया जाएगा जिसमें समिति के सम्मानित पदाधिकारी जन एवं हरिपुर के ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे ।
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराज देव डोली अपने नेजा निशान सहित ब्रह्मामुहूर्त पर हरिद्वार पर प्रथम दिव्य देव स्नान लेगी 14 जनवरी को दोपहर देवड़ौली शोभा यात्रा का भव्य स्वागत शिव मूर्ति चैक हरीद्वार में किया जाएगा जहां पर गढ़वाल महासभा ने भव्य शोभा यात्रा के कार्यक्रम की तैयारियां शिव विश्राम गृह हरिद्वार पर तेजी के साथ शुरू कर दी है 15 जनवरी को मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराज जी की देव डोली प्रातः 11ः00 बजे अपने नेजा निशान सहित शाही स्नान हर की पौड़ी हरिद्वार में गढ़वाल महा सभा के हजारों श्रद्धालुओं के बीच में यह दिव्य आयोजन संपन्न किया जाएगा देवड़ौली शोभा यात्रा को शिव विश्राम ग्रह अपर रोड बडा बाजार हरीद्वार पर रात्री विराम कर प्रातः16 जनवरी को शोभायात्रा अशोक नगर रुड़की के लिए प्रस्थान करेगी एवं शाम को मुजफर नगर पहुचेगी।
17 जनवरी को देव डोली मेरठ पहुचेगी एवं रात्री विराम दिल्ली रोड स्थित मन्दिर पर किया जायेगा। 18 जनवरी को देव डोली ई-ब्लाॅक, नन्द ग्राम, गाजियाबाद पहुचेगी। 19 जनवरी 2025 को देवडोली शोभा यात्रा माँ ज्वालपा देवी मन्दिर लाजपत नगर साहिबाबाद में रहेगी । 20 जनवरी को दिलशाद गार्डन बद्रीनाथ मन्दिर, समिति, गढ़वाल भ्रात मंडल द्वारा गाजियाबाद पर देव कार्य को संपन्न कराया जाएगा 21 जनवरी को मयुर विहार, फेस-3, दिल्ली 22 जनवरी श्री राम मंदिर अयोध्या के प्रथम वर्ष गांठ पर देवडोली शोभायात्रा का स्वागत पूजन कार्यक्रम श्री बद्रीनाथ मन्दिर वेस्ट विनोद नगर दिल्ली मैं किया जाएगा जहां पर समस्त जनमानस द्वारासामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाना तय है मुख्य रूप से दिल्ली सरकार में गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी भाषा संस्थान के उपाध्यक्ष डाॅ0 श्री कुलदीप भंडारी जी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जाएगा। 23 जनवरी2025 को करावल नगर दिल्ली एवं कोशिक एनक्लेव, बुराड़ी, दिल्ली में डोली पहुंचेगी। 24 जनवरी को कमल विहार, कमालपुर, बुराड़ी पर भगवान श्री डंडा नागराजा समिति दिल्ली मेंपंचम वर्ष देव डोली दर्शन कार्यकर्म को संपन्न कराएगी। 25 जनवरी को देव डोली यात्रा का स्वागत श्री राम लीला पार्क नई पुलिस लाईन, किंग्सवे कैम्प, दिल्ली 9 पर किया जायेगा। जहां पर समस्त दिल्ली पुलिस के पदाधिकारी जन उपस्थित रहेंगे। एवं देव डोलीयो का आश्रीवाद दर्शन कर गणतंत्र दिवस की मुख्य प्रेट में पहुंचेंगे एवं दोपहर देव डोली शोभायात्रा दर्शन कार्यक्रम पुष्प विहार साकेत दिल्ली पर किया जाएगा एवं रात्रि सेहतपुर फरीदाबाद हरियाणा राज्य में शोभा यात्रा रात्रि विराम लेगी प्रातः 26एवं 27 जनवरी 2025गणतंत्र दिवस पर मारुति कुंज भौंडसी गुड़गांव हरियाणा में शोभा यात्रा परिवार का स्वागत किया जाएगा मारुति कुंज उत्तराखंड संस्था इस दिव्य यज्ञ को सफल बनाने हेतु विशेष तैयारी पूरी कर ली है
28 जनवरी2025 को देव डोली शोभायात्रा यात्रा कानपुर उत्तर प्रदेश पर पहुंचेगी जहां उत्तराखंड के मूल निवासी ओर क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र मैथानी जी द्वारा एवं समस्त धार्मिक सामाजिक संस्थाओ के द्वारा स्वागत कार्यकम किया जाएगा 29 जनवरी को कानपुर में समस्त जनमानस को देव डोलीयो का दर्शन प्राप्त होगा
30 जनवरी को देर श्याम शोभा यात्रा कर्नल गंज इलाहाबाद पहुंचेगी एवं 31जनवरी 2025 को आनंद घिल्डियाल जी अध्यक्षता पर गढ़वाल सभा द्वारा दर्शन कार्यक्रम किया जाएगा 1फ़रवरी 2025 शनिवार को मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराज देव डोली शोभायात्रा प्रयागराज कुम्भ में रात्रि प्रवास करेगी एवं 2 फरवरी 2025 को देव डोलीयाशोभा यात्रा परिवार के सभी सदस्य कुम्भ मेला में साधु संतों के साथ साथ अखाड़ों का भी दर्शन करेगी जिसमें प्रातः 10 बजे कुम्भ परिक्रमा को भी किया जाएगा
मां धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य श्रित सुन्दरियाल जी महाराज श्री के नेतृत्व मुख्य अखाड़ों की उपस्थिति के साथ साधु संतों के साथ 3 फरवरी 2024 सोमवार को बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर त्रिवेणी संगम पर मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराज जी की प्रतिष्ठित देव डोलीयों को साथ नेजा निशान को दिव्य देवस्नान कराया जाएगा।
विशेष वार्ता में पत्रकारों के द्वारा यज्ञ को सफल बनाने हेतु किस प्रकार से तैयारी चल रही है एवं इस यज्ञ का क्या उद्देश्य है इस पर आचार्य मधु सुदन जुयाल जी ने समस्त मीडिया बन्धुओ को अवगत करवाया है कि मां धारी देवी नागराज उपासक पुज्य गुरुदेव आचार्य श्रित सुरेन्द्र प्रसाद सुंदरियाल जी महाराज नेतृत्व में यह दसवीं देव डोली शोभायात्रा है जिसका सभी भक्तजन एवं देश प्रदेश में दर्शन पाने हेतु काफी समय से प्रतीक्षा करते है
आचार्य मधु सुदन जुयाल ने बताया कि 4 फरवरी मंगलवार को देव डोली शोभा यात्रा के सभी सदस्य प्रयागराज कुम्भ से देहरादून के लिये प्रस्थान करेंगे। 5 फरवरी बुधवार अष्टमी तिथि को देव डोली शोभायात्रा नेहरू कॉलोनी परशुराम चौक देहरादून पहुंचेगी
जहा पर देव डोलीयो का स्वागत समस्त भक्तजनों, क्षेत्रवासियों के द्वारा किया जायेगा। श्री ईष्ट देव सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं देहरादून के धार्मिक सामाजिक संस्थायें कीर्तिमंडलियों को इस शुभ अवसर पर पूज्य महाराज श्री में समस्त जनमानस को आमंत्रित किया है देव डोली शोभायात्रा नेहरू कॉलोनी फव्वारा चौक से बैंड बाजे, ढोल,दमो के साथ धूम धाम से शोभा यात्रा को कार्यक्रम स्थल पर विराम दिया जाएगा
6 फरवरी 2025 गुरुवार नवमी तिथि की प्रातः श्री ईष्ट देवताओं का धार्मिक यज्ञ अनुष्ठान, हवन के साथ देवी देवता का पूजन यज्ञ , रोट प्रसाद कढ़ाई काटकर कन्या पूजन पश्चात समस्त जनमानस को भंडारा प्रसाद वितरण कर मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराज देव डोली थान पर विराम दिया जाएगा। देव डोली शोभायात्रा भारत वर्ष के उत्तराखंड , हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, राज्यो में भ्रमण कर अपनी उत्तराखंड की देव संस्कृति का प्रचार प्रसार एवं सनातन धर्म का जन जागरण का कार्य करेगी मां धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य श्रित सुन्दरियाल जी महाराज देव डोली शोभायात्रा 2025 में सर्वे भवंतु सुखिनः की कामना को लेकर एवं देव भूमि उत्तराखंड पर दिव्य श्री ईष्ट धाम के निर्माण के लिए समस्त भक्तजनों को प्रेरित करेंगे एवं युवाओं को भी उत्तराखंड में बढ़ रहे पर्यटन को बढ़वा देने के लिए ईष्ट कथा के माध्यम से उत्तराखंड के सिद्धपीठ ,शक्ति पीठों के बारे में जानकारी देकर इस महा संकल्प में जुड़ने की प्रार्थना करेंगें । उत्तराखंड की पौराणिक देव संस्कृति की धर्म ध्वजा को विश्व पटल पर स्थापित करना देव संस्कृति का संरक्षण संवर्धन करना आपके सहयोग से महाराज श्री का मुख्य उद्देश्य है।