
उत्तराखंड में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया । किच्छा विधायक और पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ये स्मार्ट मीटर जनता के लिए नहीं, बल्कि निजी कंपनियों के लाभ के लिए लगाए जा रहे हैं।
बेहड़ ने स्पष्ट किया कि जब ये मीटर घरों में लगाए जाएंगे, तो इससे आम जनता का उत्पीड़न होगा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस इस मीटर को किसी भी कीमत पर लगाने नहीं देगी। भाजपा मीटर के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है।”
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर जनता के साथ खड़ी रहेगी और इसके खिलाफ संघर्ष करेगी। उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कदम केवल निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए उठाया जा रहा है।
कांग्रेस का यह कदम उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर राजनीतिक हलचल को बढ़ा सकता है, और पार्टी ने जनता से समर्थन की अपील की है।