उत्तराखंडसामाजिक

पिटकुल की प्रथम असाधारण सामान्य बैठक सफलतापूर्वक आयोजित

देहरादून

पिटकुल (उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड) की प्रथम असाधारण सामान्य बैठक गुरुवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस बैठक में कम्पनी के शेयरधारकों द्वारा निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए:

कम्पनी की अधिकृत अंशपूंजी को ₹1000 करोड़ (एक हजार करोड़ रुपये) से बढ़ाकर ₹10,000 करोड़ (दस हजार करोड़ रुपये) करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

कम्पनी के “मैमोरेण्डम आफ एशोसियेशन और आर्टिकल आफ एशोसियेशन” में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए, जिसके तहत कम्पनी अधिनियम 2013 में वर्णित सभी प्रावधानों को समाविष्ट किया गया, जिससे कम्पनी की कॉर्पोरेट गवर्नेंस को और प्रभावी रूप से लागू किया जा सकेगा।

यह बैठक डॉ. आर. मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव (ऊर्जा), उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें स्वतंत्र निदेशक श्री एस. रविशंकर (सेवानिवृत्त भा.प्र.से.), श्री पराग गुप्ता (सेवानिवृत्त भा.प्र.से.), श्री अरविन्द कुमार बर्थवाल (सेवानिवृत्त मु.अभि.), प्रबंध निदेशक श्री पी.सी. ध्यानी, निदेशक (परिचालन) श्री जी.एस. बुदियाल, कम्पनी सचिव श्री अरुण सबरवाल, महाप्रबंधक (वित्त) श्री मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button