उत्तराखंड

धामी सरकार लाई उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन क्रांति, डॉ. आर. राजेश कुमार को प्रतिष्ठित सम्मान

उत्तराखंड की डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की देश भर में धूम, हैदराबाद में आयोजित टेक्नोलॉजी सभा में बजा उत्तराखंड का डंका

देहरादून। उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में टेलीमेडिसिन सेवा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी दिशा में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार को हैदराबाद में आयोजित एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

इंडियन एक्सप्रेस समूह के सहयोगी प्रतिष्ठान एक्सप्रेस कंप्यूटर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “टेक्नोलॉजी सभा” में उत्तराखंड की डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की जमकर सराहना की गई। इस कार्यशाला में देशभर से स्वास्थ्य सचिव, नगर निकायों के अधिकारी और कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधि शामिल हुए।

डिजिटल क्रांति से स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव

सम्मान प्राप्त करने के बाद स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि यह पुरस्कार पूरी स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार हो रहा है।

डॉ. कुमार ने बताया कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों तक विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं। इससे उन मरीजों को लाभ मिल रहा है, जिन्हें पहले विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं के लिए शहरों का रुख करना पड़ता था।

टेलीमेडिसिन बना ग्रामीणों के लिए वरदान

उत्तराखंड के दुर्गम भौगोलिक क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए टेलीमेडिसिन एक वरदान साबित हुआ है। इस तकनीक के माध्यम से मरीज वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं और अपनी जांच रिपोर्ट की समीक्षा करा सकते हैं।

डॉ. कुमार ने बताया कि राज्य सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और अन्य डिजिटल तकनीकों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का लक्ष्य है कि स्वास्थ्य सेवाओं को राज्य के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया जाए।

तकनीक से जनकल्याण का मिशन

कार्यक्रम में स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा सामाजिक और सरकारी क्षेत्रों में भी डिजिटल तकनीक का अधिकतम लाभ उठा रही है। इससे सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावशीलता में वृद्धि हो रही है।

डॉ. कुमार ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। उन्होंने विश्वास जताया कि टेलीमेडिसिन क्रांति के माध्यम से उत्तराखंड देशभर में एक मिसाल बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button