चाइनीज मांझे में फंसा बाज, 7 घंटे बाद फायर फाइटर्स ने किया रेस्क्यू

रुड़की, हरिद्वार – 21 फरवरी 2025 हरिद्वार के रुड़की में एक बाज चाइनीज मांझे में उलझकर 200 फीट ऊंचे पेड़ पर फंस गया। करीब 7 घंटे तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद, दमकल कर्मियों ने साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई। इसके बाद, बाज को वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया गया।
200 फीट ऊंचे पेड़ पर फंसा बाज
घटना सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की है, जहां नगर विधायक के निजी आवास के पास स्थित एक विशालकाय पेड़ पर बाज सुबह 8 बजे से चाइनीज मांझे में फंसा हुआ था। स्थानीय लोगों ने उसे लटका देखा और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।
फायर फाइटर्स ने दिखाई बहादुरी
जैसे ही फायर यूनिट रुड़की को दोपहर 3 बजे सूचना मिली, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा कि बाज पतंग के मांझे में बुरी तरह उलझा हुआ था और हिलने-डुलने में भी असमर्थ था।
फायर कर्मियों ने क्लाइंबिंग रोप की मदद से 200 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर अपनी जान जोखिम में डालकर बाज को सावधानीपूर्वक मुक्त किया। सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाज को सुरक्षित नीचे लाया गया और वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया।
स्थानीय लोगों ने की सराहना
इस साहसिक कार्य को देखकर मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों की जमकर प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। फायर फाइटर्स की इस मानवता और साहस की मिसाल ने एक बार फिर दिखा दिया कि संकट की घड़ी में वे किसी भी जान को बचाने के लिए तत्पर रहते हैं।
इस घटना ने एक बार फिर चाइनीज मांझे के खतरों को उजागर कर दिया है। ये मांझे न केवल पक्षियों के लिए बल्कि इंसानों के लिए भी घातक साबित हो सकते हैं। प्रशासन को चाहिए कि इस पर कड़ी पाबंदी लगाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
बचाव दल: फायर यूनिट रुड़की
नेतृत्व: लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
रेस्क्यू समय: 7 घंटे
पक्षी का वर्तमान हाल: वन विभाग के संरक्षण में