स्पोर्ट्स

IND vs NZ Champions Trophy : 25 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में फिर भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड

IND vs NZ Champions Trophy आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि 25 साल बाद भारत और न्यूजीलैंड इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों टीमें 2000 में नैरोबी में खेले गए फाइनल में भिड़ी थीं, जहां न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या कीवी टीम इतिहास दोहराएगी या भारतीय टीम 25 साल पुरानी हार का बदला लेगी?

सन 2000 चैंपियंस ट्रॉफी (जिसे उस समय आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट कहा जाता था) के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें भिड़ी थीं। भारतीय टीम की ओर से सौरव गांगुली ने शानदार शतक (117 रन) जमाया और भारत ने 264/6 का मजबूत स्कोर बनाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by News Bulletin Live (@newsbulletinlive)

हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम ने खराब शुरुआत के बावजूद आखिरी ओवर में जीत दर्ज कीक्रिस केर्न्स (नाबाद 102 रन) ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

अब दोनों ही टीमें पहले से ज्यादा आक्रामक और संतुलित हैं। भारत के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी हैं, जबकि न्यूजीलैंड के पास केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे मैच विनर मौजूद हैं।

क्रिकेट फैंस को 9 मार्च को एक और ऐतिहासिक मुकाबले की उम्मीद है, जहां भारत अपनी पुरानी हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगा, वहीं न्यूजीलैंड फिर से चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगा। क्या इस बार भारत इतिहास रचेगा? इसका जवाब फाइनल मुकाबले के बाद ही मिलेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button