उत्तराखंड

तीर्थनगरी में 31 मार्च के बाद बंद होंगे डिपार्टमेंटल स्टोर, नहीं होगी शराब की बिक्री

ऋषिकेश और हरिद्वार के धार्मिक महत्व को बनाए रखने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 31 मार्च के बाद तीर्थनगरी के सभी डिपार्टमेंटल स्टोर्स बंद कर दिए जाएंगे, और इनसे शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित होगी। मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष इस विषय को उठाया गया था, जिसके बाद कैबिनेट ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया।

इस फैसले के बाद अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंत्री डॉ. अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने अवैध शराब की बिक्री पर पुलिस अधिकारियों से जवाब तलब किया।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में हुई बैठक में मंत्री डॉ. अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को अवैध शराब की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर अवैध रूप से शराब बिक्री की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पुलिस की कार्रवाई में कहीं न कहीं लापरवाही बरती जा रही है।

मंत्री ने होम डिलीवरी के जरिए हो रही अवैध शराब बिक्री को लेकर भी नाराजगी जताई और पुलिस को इस पर तत्काल अंकुश लगाने के लिए कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर किसी क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री जारी रहती है, तो उस क्षेत्र के पुलिस चौकी प्रभारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री डॉ. अग्रवाल ने बैठक में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि आस्था पथ पर सुरक्षा कड़ी की जाए। हाल ही में अराजक तत्वों द्वारा रेलिंग, लाइट्स, और बैठने की बेंचों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं सामने आई हैं। इसके अलावा, उन्होंने अश्लील हरकतें करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाने की बात कही, ताकि तीर्थनगरी की गरिमा बनी रहे।

मंत्री ने ऋषिकेश में बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए बाहरी लोगों के सत्यापन को अनिवार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने यातायात व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित करने के लिए सख्त नियम लागू करने की बात कही।

इस बैठक में एसपी देहात ऋषिकेश ग्रामीण जया बलूनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, कोतवाल ऋषिकेश राजेंद्र सिंह खोलिया, आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट, थाना प्रभारी रायवाला बी.एल. भारती, थाना प्रभारी रानीपोखरी विकेंद्र कुमार, एसएसआई विनोद कुमार, चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल, मनोज रावत, विनय शर्मा, और एलआईयू से विपिन गुसाईं समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

तीर्थनगरी ऋषिकेश और हरिद्वार को पवित्र बनाए रखने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए ये कदम महत्वपूर्ण हैं। डिपार्टमेंटल स्टोर्स को बंद करने और अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाने से शहर का आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व और अधिक सशक्त होगा। इसके अलावा, पुलिस प्रशासन को सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button