ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पड़ी छापेमारी, पूर्व सीएम के अन्य ठिकानों पर भी की जा रही है कार्रवाई

ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार तड़के छापेमारी की। साथ ही, उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों सहित राज्य के 14 अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की जा रही है।
जब ईडी की टीम ने छापेमारी शुरू की, तो बड़ी संख्या में भूपेश बघेल के समर्थक उनके निवास पर पहुंचकर ईडी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
इस कार्रवाई पर भूपेश बघेल ने बयान देते हुए कहा कि सात वर्षों से चल रहे इस झूठे केस को अदालत ने खारिज कर दिया था, फिर भी ईडी की टीम आज उनके घर पहुंच गई। उन्होंने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया और कहा कि यदि इस कार्रवाई के जरिए कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, तो यह गलतफहमी है।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छत्तीसगढ़ के 14 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। इस मामले में भूपेश बघेल और उनके परिवार से जुड़े ठिकानों को भी खंगाला जा रहा है
राजनीतिक माहौल गरमाया
इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने इसे केंद्र सरकार की राजनीतिक साजिश बताया, जबकि भाजपा ने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ जरूरी कदम करार दिया है।
अब देखना यह होगा कि इस छापेमारी का आगे क्या असर होता है और क्या ईडी को इस मामले में कोई नए सबूत मिलते हैं या यह सिर्फ राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तक ही सीमित रहेगा।