Sakshi Pant Wedding: ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी: मसूरी में जश्न, एमएस धोनी समेत पहुंचे कई सितारे

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी का जश्न मसूरी में धूमधाम से मनाया जा रहा है। शादी के फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है और इसमें क्रिकेट और राजनीति जगत के कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं। एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ पहले ही देहरादून पहुंच चुके हैं, वहीं शाम तक और भी क्रिकेट सितारे मसूरी पहुंचने वाले हैं।
मसूरी के एक होटल में बीती रात मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। आज हल्दी समारोह हुआ, जिसमें ऋषभ पंत ने अपने परिवार और विधायक उमेश कुमार समेत अन्य मेहमानों के साथ खूब अबीर गुलाल उड़ाया। शादी की रस्मों में हर कोई मस्ती और रंगों में सराबोर नजर आया।
रात को डिनर पार्टी रखी गई है, जिसमें क्रिकेट जगत के दिग्गज और राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी।
ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सीधे मसूरी पहुंचे और शादी समारोह में भाग लिया। शादी में एमएस धोनी, उनकी पत्नी साक्षी, कई अन्य क्रिकेटर और नामी हस्तियां शामिल हो रही हैं, जिससे यह शादी और भी खास बन गई है।
साक्षी पंत की शादी बिजनेसमैन अंकित चौधरी से हो रही है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे और इसी साल जनवरी में सगाई हुई थी। अब उनका रिश्ता शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहा है।
शादी समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। ऋषभ पंत बहन की शादी में खुशियों में झूमते नजर आए और हर रस्म को पूरी मस्ती और प्यार से एंजॉय कर रहे हैं।
मसूरी में यह शाही शादी क्रिकेट और बिजनेस जगत के लिए एक खास मौका बन गई है, जिसमें कई मशहूर हस्तियां शिरकत कर रही हैं।