राजनीति
सीएम योगी आदित्यनाथ का होली उपहार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को होली का उपहार दिया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत, ₹1,890 करोड़ की राशि से इन पात्र परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल प्रदान किया जाएगा। लखनऊ के लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में इस पहल की शुरुआत की गई। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों में न तो गैस कनेक्शन आसानी से मिलते थे और न ही सिलेंडर, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब 1.86 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।